Apply Axis Bank Credit Card Online – एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करेंCredit card

By deepak Kumar -May 5, 2020066

एक्सिस बैंक इंडिया की सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. सभी लोग इसमें अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है, और इसका क्रेडिट कार्ड पाना चाहते है, क्रेडिट कार्ड के काफी फायदे होते हैं. तो जान लेते है एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करना होगा। 

सभी बैंक अपने खाता धारक को सेविंग या करंट अकाउंट खोलने का लाभ देती है. जिससे ग्राहक अपने अकाउंट में बचत के साथ-साथ ट्रांज़ैक्शन कर सके। जो खाता धारक (अकाउंट होल्डर) अपने अकाउंट को अच्छे से रखता है उसे बैंक अपना अच्छा ग्राहक मानता है, उन्हें काफी लाभ भी देता है. जैसे लोन, पर्सनल लोन, इंस्टा लोन, और क्रेडिट कार्ड का फायदा मिलता है.

इस पोस्ट में हम एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे और इससे जुड़े सभी सवाल यहाँ आपको मिलेंगे। इसके लिए आपको इससे पूरा पढ़ना होगा।

Contents [show]

How To Apply Axis Bank Credit Card | एक्सिसबैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें 

कार्ड आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की official वेबसाइट पर जाना होगा होगा, इसके लिए आपको axisbank.com लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने बैंक की site खुल जाएगी. आप निचे screenshots देख सकते है.

  • आपको Credit Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • और फिर Apply Now पर क्लिक करना होगा.

अब नए पेज में आपको customer details भरनी होगी, customer detail में आपको अपनी personal detail देनी होती है. जिससे बैंक कर्मचारी आपसे सम्पर्क कर सके और कार्ड के बारे बता सके, उसके लिए आपको पहले फॉर्म भरना होता है, फॉर्म भरने की पूरी जानकारी निचे दी गई है, की इसमें क्या और कैसे भरना है. 

  1. अगर आप Axis Bank के ग्राहक है तो Yes को सेलेक्ट करें नहीं तो No सेलेक्ट करे.
  2. यहाँ पर कस्टमर का नाम डालें, जिसके लिए अप्लाई करना है.
  3. अप पर्सनल मोबाइल नं डालें, (important)
  4. Professional Details, क्या है वो select करें.
  5. Monthly Income भरें, यानि आप एक महीने में कितना कमाते है.
  6. अपना Area Pin Code भरें,
  7. इसमें आपको ये captcha भरना होगा।
  8. आखिरी में Call Me पर क्लिक कर देना हैं।

अब अपने बैंक को ऑनलाइन फॉर्म भरके सबमिट कर दिया है, निश्चित है आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा अगर आप बैंक वर्किंग टाइम (10AM – 4PM) में फॉर्म सबमिट करते है, या अगले दिन आएगा, उसके बाद वो आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछेंगे और बता देने की आपका कार्ड बन पायेगा या रद होगा, इसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से भी मिल जाएगी, या फिर आप बैंक cutomer care न. पे कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटस पूछ सकते है. customer care नंबर निचे में मिल जायेगा,
यदि आपका इस में अकाउंट होगा तो कार्ड बनने के चांस ज्यादा है और प्रोसेस फ़ास्ट होगा.

कौन सा क्रेडिट कार्डलेना बेस्ट होता है | Which credit card is best 

बता दे कि कार्ड तो सभी बेस्ट होता है , ये आपपे depend करता है, कोनसा कार्ड किस यूसेज के लिए लेना है, मानलो आप online शॉपिंग करना पसंद करते हो, तो आपके लिए Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट लेना चाहिए, क्यूकि इस कार्ड पे अधिक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलता है इतर कार्ड के compare में Flipkart से शॉपिंग करने minimum 5% का कैशबैक मिल जाता, आगर EMI सेलेक्ट करते हो, almost सभी प्रोडक्ट्स पे No Cost EMI का ऑप्शन मिलता है 12 महीनो तक, वही अगर आप travel करना पसन्द करते है तो Axis Bank Privilege Credit Card आपके लिए बेस्ट रहेगा, और भी भोत कार्ड है आप जिन्हे चाहो उसे ले सकते हो, ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Types of Axis Bank Credit Card Features & Benefits.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करते हैं | How to payment Axis Bank Credit Card 

किसी क्रेडिट्स कार्ड का पेमेंट करना हो तो, बैंक हर महीने केडिट कार्ड की स्टेटमेंट आपके रजिस्टर ईमेल और मोबाइल नंबर पर sms देता है, क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के लिए दो option होता एक Auto debit और दूसरा Pay on due date.Auto Debit में आपको क्रेडिट कार्ड की बिल को अपने अकाउंट में जमा करना होता डेट आने पर automaticaly डेबिट हो जाती है, Pay on Due date में आपको खुद से पेमेंट करना होता है, आप कही से इसका बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, आज कल 3rd party app भी बहुत सारी है जैसे Phonepe, Paytm..etc, बिल टाइम पे न भरने से एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, इसलिए आपको डेट हमेसा याद रखना होगा इसका ध्यान रहे.

Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले –

अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट कॉपी के लिए बैंक में आपका ईमेल आईडी ऐड होना जरुरी है, इससे आपके कार्ड की स्टेटमेंट हर माहिने मेल में मिल जाती है वो भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट, या फिर आपको रिक्वेस्ट फइलल कर सकते है या customer केयर से बात करके माँगा सकते है. आपका स्टेटमेंट आपके ईमेल आईडी पर ही मिलेगा, इसलिए एमिल का लिंक होना जरुरी है.

Toll Free Number – एक्सिस बैंक Customer care नंबर 

एक्सिस बैंक ग्राहक हेल्प लाइन न. 

  • 1800 233 5577
  • 1800 209 5577
  • 1800 103 5577

उम्मीद है आप एक्सिस बैंक क्रडिट कार्ड के बारे काफी कुछ जान गए होंगे, की इसे अप्लाई कैसे करना है, और क्या तरीका है.

Axis बैंक की information & benefits के में जान के अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।https://www.facebook.com/plugins/like.php?href=https://www.bankkikhabar.com/credit-card/how-to-apply-axis-bank-credit-card-benefits-and-fee-charges-html/&layout=button_count&show_faces=false&width=105&action=like&colorscheme=light&height=21Previous article

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started